किरण सेठी

किरण सेठी दिल्ली कि एक जानीमानी पुलिस अधिकारी हैं। उन्हे पूरे भारत में महिलाओं की आत्मरक्षा सेवा प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें 2015 में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था।

ब्लैक बेल्ट

ब्लैक बेल्ट, 1999, विश्व कराटे संगठन से

ताइक्वांडो

2000 में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता की विजेता

विश्व कप

2006 में 15 वें विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया

My Mission

She Strong with Cop

एक दरियादिल, हंस मुख और मिलनसार जानी पहचानी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर किरण सेठी अपने कामों के लिए पूरी दुनिया में पहचानी जाती हैं किरण सेठी ने अपनी ड्यूटी के दौरान ऐसे कई सामाजिक कार्य किए जिससे दिल्ली पुलिस का मान सम्मान बड़ा सब इंस्पेक्टर किरण सेठी अपनी ड्यूटी में कई मुकदमों की तफ्तीश करती हैं जिसमें महिलाओं और बच्चों संबंधित यौन शोषण संबंधित मुकदमे भी हैं और इन मुकदमों में कई मुलजिम को ता उम्र और लंबी सजा न्यायालय द्वारा सुनाई जा चुकी है।

इस रिकॉर्ड को देखकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर जी ने किरण सेठी को अभ्य अवार्ड से सम्मानित किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के द्वारा स्कूल कॉलेज, इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल , होटल ऐसी कई जगहों में जाकर आत्मरक्षा के गुर और साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों की रोकथाम के बारे में ट्रेनिंग देती हैं। किरण सेठी ड्यूटी के साथ-साथ किरण अब तक करीब 9 लाख से ऊपर लड़कियों, घरेलू और कामकाजी महिलाओं , बच्चों, सीनियर सिटीजन, नेत्रहीनों मुक बधिर और मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों और लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा चुकी हैं।

किरण सेठी का नाम अपने गुरु शिव कुमार कोहली के साथ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है । किरण सेठी को “आई वुमन ग्लोबल अवार्ड ” से पुणे में उनके कामों के लिए सम्मानित किया जा चुका है ।किरण सेठी दिल्ली पुलिस की पहली महिला सेल्फ डिफेंस इंस्ट्रक्टर हैं जिसने पुरुष पुलिसकर्मियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर यह साबित कर दिया की महिला किसी भी फील्ड में जाए वहां पर कामयाबी हासिल करती है महिला को कमजोर ना समझा जाए मुसीबत आने पर वह अपनी और दूसरों की भी रक्षा करती है

मीडिया ने नाम दिया लेडी सिंघम का अपने इसने नाम के साथ किरण सेठी ने हमेशा एक जुनून बनाए रखा जब भी कभी उसको लगा कि समाज में असामाजिक तत्व लोगों को परेशान कर रहे हैं या छीना झपटी कर रहे हैं तो किरण ने मौका पर ऐसे कई गुंडों को पकड़कर सलाखों के पीछे किया। जब नार्थ ईस्ट की लड़कियों को दिल्ली पुलिस में भर्ती करके उनको कमांडो कोर्स कराया गया जोकि भारत की पहली महिला कमांडो बनी उनको किरण सेठी ने योग और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी इन महिला कमांडो को स्वात टीम से जाना जाता है ।

She Strong with Cop

Kiran Sethi
Kiran Sethi
Kiran Sethi
Kiran Sethi

©2026 Kiran Sethi | All Rights Reserved

CONTACT US

We're not around right now. But you can send us an email and we'll get back to you, asap.

Sending

Log in with your credentials

Forgot your details?